Thursday, February 4, 2016

सुबह सबेरे..

आने वाली हर मुसीबतों  से  हर हाल  में  लड़ना    होगा ,
कुछ करना है अगर ज़िन्दगी में तो सुबह उठना ही होगा । 

माता-पिता ,गुरु सबने हमें बचपन से ही  सुबह सुबह उठने के सलाह दिया ,पर समझ अब आ रहा है कि वे ऐसा क्यों कहते थे ,क्योंकि उनका अनुभव हमसे ज्यादा था ।अब हमारे अनुभव के दिन है ,सुबह उठो तो दिनभर उत्साह बना रहता है , नकारात्मकता नहीं रहती ,और पूरा दिन मिलता है कुछ करने के लिए । मुझसे तो सुबह उठा ही नहीं जाता था  ,पर जब से कोशिश शुरू की है तब से कुछ ज्यादा सकारात्मक महसूस करता हूँ । अगर आप विद्यार्थी हैं ,तो उठये  और अपनी ज़िन्दगी जी लीजिये क्योकि कुछ करना है अगर ज़िन्दगी में तो सुबह उठना ही होगा । 

No comments:

Post a Comment